23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल

योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल

संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की डीडीसी ने की विस्तृत समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. कबीर अंत्येष्टि योजना समीक्षा के क्रम में लंबित आवेदनों को आगामी बैठक से पूर्व निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया. उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में योजना विषय के लंबित आवेदनों को बैंकों से समन्वय स्थापित करते अंतिम रूप से निष्पादित करने का निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दिया. सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों के तहत जानकारी दी गयी कि संबल योजना के तहत कुल छह आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसके निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बैठक में यूडीआईडी के संचालन में तेजी लाने के निमित्त कार्ययोजना के संबंध में विचार विमर्श के लिए संबंधित हितकारकों के साथ अविलंब बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. खेल विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के तहत संबंधित पदाधिकारी द्वारा तीन अंचलों में खेल मैदान का निर्माण भूमि अनुपलब्ध होने के कारण लंबित होने के संबंध में अवगत कराया गया. जिसको लेकर संबंधित अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की गयी. परवरिश योजना समीक्षा के क्रम में कुछ परियोजनाओं में आवेदन लंबित पाये गये. संबंधित सीडीपीओ को एक सप्ताह के अंदर प्राप्त सभी आवेदनों को सम्यक जांच के बाद सक्षम प्राधिकार के पास अग्रसारित करने का निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी को विभिन्न वित्तीय वर्षों से संबंधित लंबित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण कार्य में आगामी एक माह में प्रगति अनिवार्यता परिलक्षित हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में नगर पंचायत, नगर परिषद में जल जीवन हरियाली अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, भीषण गर्मी से राहत के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल के लिए की गयी व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट संस्थापन में प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी एवं योजना क्रियान्वयन में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया. इससे पूर्व उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी लक्ष्यों के प्राप्ति के उद्देश्य से क्रियान्वित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चिन्हित कुल 11 बिंदुओं के संदर्भ में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी एवं शेष कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग, डीपीओ आईसीडीएस, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel