10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां काली को भावभीनी विदाई, संपन्न हुआ काली पूजा उत्सव

माता यमी ने आशीर्वाद स्वरूप उनसे यह मांगा कि आज के दिन जो बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगायेंगी,

सलखुआ गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ सलखुआ में काली पूजा उत्सव संपन्न हो गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रतिमा उठाने से पूर्व मंदिर के मुख्य पुजारी हरिवल्लव ठाकुर ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की. इसके बाद दर्जनों महिलाओं ने मां काली की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. परंपरागत तरीके से मां काली की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर वाहन पर रखा गया और नगर भ्रमण कराया गया. श्रद्धालुओं का जत्था जय काली के जयघोष के साथ मुख्य बाजार, मार्गों से होते हुए प्रखंड स्थित पोखर पहुंचा, जहां विधिवत पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान जय काली, जय काली के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. मां को विदाई देते समय कई महिला श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. मौके पर काली पूजा समिति के संस्थापक दिनेश सहनी उर्फ मोकिम, अध्यक्ष रणवीर यादव मुखिया, सचिव वशिष्ठ नारायण, पंकज पोद्दार, अरुण सर्राफ, नरेश कुमार भगत, सुरेश सहनी, अमरजीत सहनी, अजीत कुमार सहनी, ध्रुव शंकर सहनी, विकास, धीरज कुमार कालू, सरोज जायसवाल, नीरज कुमार, रोशन कुमार, बबलू यादव, गणेश सहनी, छोटू पोद्दार, मनी भगत, तुलसी गुप्ता, विक्की अग्रवाल, सोनू साह, सोनू जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel