बताया, उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त बिजली की सौगात सलखुआ . राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा का लाभ अब आमजन तक पहुंचने लगा है. जुलाई माह से ही इस योजना का असर उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर स्पष्ट दिख रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार, कनीय अभियंता राजीव कुमार, रविश कुमार, श्याम कुमार और राकेश कुमार की टीम सलखुआ पहुंची. यहां उन्होंने दुर्गा पूजा मेला पंडाल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी और उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी सौगात है. विभाग द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से माइकिंग कर गांव-गांव और मोहल्लों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही आमलोग. को महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी और आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं ताकि हर उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सके. स्थानीय लोगों ने विभाग के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि जागरूकता अभियान से न केवल जानकारी मिलेगी, बल्कि लोग समय पर बिल भुगतान और बिजली उपयोग को लेकर भी सतर्क होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

