18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रोन से जंक्शन और ट्रेनों में भीड़ की निगरानी, डीसीएम तैनात

ड्रोन से जंक्शन और ट्रेनों में भीड़ की निगरानी, डीसीएम तैनात

नोडल अधिकारी के तौर पर सहरसा जंक्शन पर डीसीएम को किया गया तैनात पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीसीएम ने क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण सहरसा जंक्शन पर यात्री सुविधा, संरक्षा व भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं लागू सहरसा. छठ पूजा समाप्ति के बाद अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सहरसा जंक्शन पर समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा, संरक्षा और सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए पर्व से पहले व बाद की अवधि के लिए विस्तृत एवं व्यापक कार्य योजना लागू कर दी गयी है. लगातार रेलवे हेडक्वार्टर और समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया जा रहा है. गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीसीएम डीके भारती, समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम आरके श्रीवास्तव, सहरसा डीसीआई संजय कुमार सहित रेल अधिकारियों ने क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सहरसा जंक्शन प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया के अलावा ट्रेनों में भीड़ का निरीक्षण किया. वहीं क्राउड मैनेजमेंट को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम आरके श्रीवास्तव को सहरसा जंक्शन पर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. भीड़ को देखते हुए सहरसा जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ड्रोन से भीड़ की निगरानी सहरसा जंक्शन पर ड्रोन कैमरे से सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म और ट्रेनों में भीड़ की निगरानी की जा रही है. डीसीएम आरके श्रीवास्तव की मॉनिटरिंग में गरीब रथ, वैशाली, राज्यरानी, जनहित सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जा रही है. हालांकि रेल अधिगम कार्यों के मुताबिक वर्तमान में अभी अप्रत्याशित भीड़ नहीं है. सिर्फ लोकल भीड़ जा रही है. हालांकि रेल अधिकारियों ने बताया कि अगर भीड़ बढ़ती है तो पटना, दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन तुरंत चलायी जायेगी. हालांकि सहरसा जंक्शन से लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रैक तैयार है. आरपीएफ और जीआरपी का फ्लैग मार्च जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव और जीआरपी थाना प्रभारी रवि भूषण की मॉनिटरिंग में गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी का फ्लैग मार्च निकाला गया. प्लेटफार्म और ट्रेनों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. सहरसा जंक्शन के हर कोने में चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. प्रत्येक आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर लगेज चेकिंग की जा रही है. निर्माण स्थलों पर लाल रिबन और फ्लोरोसेंट बोर्ड की सहायता से उचित सुरक्षा घेराबंदी सुनिश्चित की गयी है. फुट ओवरब्रिज पर स्क्वाड एंड गाइड को लगाया गया है. इसके अलावा लिफ्ट में भी स्काउट को लगाया गया है. प्रतीक्षालयों, कमरों की समुचित साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल सुविधा और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. आवश्यकतानुसार पानी की व्यवस्था व वाटर टैंकर प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में की जा रही है. अतिरिक्त टिकट काउंटर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटरों की उचित मैनिंग, अतिरिक्त पीआरएस व यूटीएस काउंटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. सभी टिकटिंग उपकरण एटीएमवीएम कार्यरत स्थिति में हैं. मोबाइल पर यूटीएस की सुविधा और हेल्प बूथों का संचालन सुनिश्चित किया गया है. सभी आरक्षण काउंटरों पर कर्मचारियों की उचित तैनाती की गयी है और तत्काल आरक्षण के दौरान प्रतिपर्ची पर प्रति हस्ताक्षर के लिए कर्मचारी को तैनात किया गया है. इसके अलावा यात्रियों को सही जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए वाणिज्यिक कर्मचारियों और आरपीएफ की तैनाती के साथ मे आई हेल्प यू काउंटर शुरू किया गया है. प्रमुख स्टेशनों और पीआरएस, यूटीएस हॉल पर विशेष व नियमित ट्रेनों की समय-सारणी 24 घंटे प्रदर्शित की जा रही है. भीड़ के लिए अलग प्रवेश, निकास यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए प्लेटफॉर्मों और होल्डिंग एरिया के बीच भीड़ के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गये हैं. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन अस्थायी सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है, जिसके द्वारा पूरे परिसर पर सुरक्षा दृष्टिकोण से निगरानी रखी जा रही है. आरपीएफ नियंत्रण कक्ष को 24 गुणा 7 मैं तैयार किया गया है, जो राज्य पुलिस, नागरिक प्रशासन और अन्य विभागों के साथ समन्वय में कार्य करेगा. आरपीएफ द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और मार्गदर्शन देने ,के लिए मेगा माइक का उपयोग किया जा रहा है. स्वयंसेवकों की तैनाती स्काउट्स एवं गाइड्स, आरपीएफ और वाणिज्यिक कर्मचारी स्वयंसेवकों के साथ संयुक्त रूप से भीड़ को विनियमित करने, प्लेटफॉर्मों पर कतार बनाने और अनधिकृत व्यक्तियों को रोकने के लिए तैनात किए गये हैं. यात्रियों को लावारिश या संदिग्ध वस्तुओं को न छूने के संबंध में लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. अत्यधिक भीड़भाड़ की स्थिति में मंडलीय नियंत्रण द्वारा हेडक्वार्टर को सूचित कर अधिसूचित ट्रेनों व विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की जायेगी. अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के रैक स्टेशनों पर अल्प सूचना पर तैयार रखे गये हैं. जरूरत पड़़ने पर अतिरिक्त तैयार रैक स्पेशल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलायह जायेगी. इस अवधि के दौरान मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर संचालित आपातकालीन नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel