20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमवीआई पर मारपीट का आरोप लगा वाहन चालकों ने किया प्रदर्शन

विधानसभा चुनाव को लेकर स्टेडियम में जमा वाहनों के चालकों ने बुधवार की सुबह एमवीआई द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर हंगामा किया.

सहरसा. विधानसभा चुनाव को लेकर स्टेडियम में जमा वाहनों के चालकों ने बुधवार की सुबह एमवीआई द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर हंगामा किया. अररिया जिले के रहने वाले पिकअप वैन के ड्राइवर विक्रम कुमार ने एमवीआई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे गाड़ी को स्टेडियम के बाहर पार्किंग कर रहे थे, तो वहां मौजूद एमवीआई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उनके नाक के पास सहित अन्य जगह पर चोट लगी. ड्राइवर के साथ मारपीट किये जाने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद विभिन्न वाहनों के ड्राइवरों ने इसका विरोध करते प्रदर्शन किया एवं पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की, जहां मौजूद वाहन कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने ड्राइवरों के साथ वार्ता कर मामला शांत कराया. इस बाबत पूछे जाने पर एमवीआई बृजमोहन पटवारी ने कहा कि वाहन पार्किंग के दौरान विक्रम के वाहन का ड्राइवर वाला गेट खुला देख वाहन के गेट को लगाने का प्रयास किया तो हाथ में पकड़े टॉर्च से ड्राइवर की नाक के पास हल्की चोट लग गयी, जिस पर वाहन चालक उग्र हो उन पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, जबकि इस तरह का मामला नहीं है. आरोप बेबुनियाद है एवं मारपीट नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel