सहरसा. विधानसभा चुनाव को लेकर स्टेडियम में जमा वाहनों के चालकों ने बुधवार की सुबह एमवीआई द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर हंगामा किया. अररिया जिले के रहने वाले पिकअप वैन के ड्राइवर विक्रम कुमार ने एमवीआई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे गाड़ी को स्टेडियम के बाहर पार्किंग कर रहे थे, तो वहां मौजूद एमवीआई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उनके नाक के पास सहित अन्य जगह पर चोट लगी. ड्राइवर के साथ मारपीट किये जाने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद विभिन्न वाहनों के ड्राइवरों ने इसका विरोध करते प्रदर्शन किया एवं पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की, जहां मौजूद वाहन कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने ड्राइवरों के साथ वार्ता कर मामला शांत कराया. इस बाबत पूछे जाने पर एमवीआई बृजमोहन पटवारी ने कहा कि वाहन पार्किंग के दौरान विक्रम के वाहन का ड्राइवर वाला गेट खुला देख वाहन के गेट को लगाने का प्रयास किया तो हाथ में पकड़े टॉर्च से ड्राइवर की नाक के पास हल्की चोट लग गयी, जिस पर वाहन चालक उग्र हो उन पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, जबकि इस तरह का मामला नहीं है. आरोप बेबुनियाद है एवं मारपीट नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

