13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ हर्षवर्धन बने एमएटी कॉलेज मीडिया प्रभारी

डॉ हर्षवर्धन बने एमएटी कॉलेज मीडिया प्रभारी

प्राचार्य ने सौंपा अतिरिक्त दायित्व सहरसा . एमएटी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ हर्षवर्धन को महाविद्यालय का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्राचार्य प्रो. डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने महाविद्यालय की शैक्षिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी के प्रचार-प्रसार व मीडिया समूह से बेहतर समन्वय के लिए डॉ हर्षवर्धन को उनके मूल दायित्व के अतिरिक्त मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया है. इस मौके पर शुक्रवार को आयोजित एक सादे आयोजन को संबोधित करते प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि मीडिया प्रभारी का दायित्व दिये जाने से महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों का संरक्षण सुनिश्चित होगा. जिससे आगे आने वाले दिनों में महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि जंगल में मोर नाचता है लेकिन उस पर नजर नहीं जाती. महाविद्यालय की गतिविधियों का प्रचार प्रसार होने से छात्र, अभिभावक व समाज महाविद्यालय की ओर उन्मुख होगा. इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक संघ सचिव डॉ संजीव कुमार झा ने नये मीडिया प्रभारी की नियुक्ति पर हर्ष प्रकट करते कहा कि आज के युग में अपने कार्यों का विशेष रेखांकन भी आवश्यक है. अर्थपाल डॉ बलवीर झा ने कहा कि महाविद्यालय को एक सक्रिय व सचेत मीडिया प्रभारी की महती आवश्यकता थी जो सबसे समन्वय बनाकर चले. महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष व वरीयतम शिक्षक डॉ सुमन कुमार व शिक्षकेतर संघ सचिव आशुतोष सिंह ने नवनियुक्त मीडिया प्रभारी का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ वीणा कुमारी ने इस अवसर पर विभाग की ओर से डॉ हर्षवर्धन को सम्मानित किया. विश्वविद्यालय अंगीभूत इकाई शिक्षा-शास्त्र विभाग शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार झा एवं प्रधान सहायक केडी राम ने शुभकामना व्यक्त की. मौके पर डॉ धनंजय सिंह यादव, डॉ सिंकु आनंद, अमित सिंह, प्रियरंजन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel