17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च कर शांति व निष्पक्ष मतदान का दिया संदेश

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आया.

सलखुआ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आया. जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में अधिकारियों और अर्द्धसैनिक बलों के साथ 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मौके पर डीडीसी, एसडीएम आलोक राय, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, थानाध्यक्ष संजना कुमारी सहित विभिन्न थाना अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च सलखुआ थाना क्षेत्र के कई गांवों से गुजरते हुए एसएच 95 मार्ग और पूर्वी कोसी तटबंध होकर विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में संपन्न हुआ. मार्च के दौरान पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों ने वाहनों की तलाशी अभियान चलाया तथा बाइकों एवं चारपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा करना, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आश्वस्त करना था. इस दौरान एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) एवं एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने चेक पोस्टों की स्थिति, वाहन जांच व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम दीपेश कुमार ने विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों से संवाद किया और कहा कि प्रशासन हर मतदाता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel