17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब पूरी तरह से गति पकड़ चुकी है.

डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

सिमरी बख्तियारपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब पूरी तरह से गति पकड़ चुकी है. इसी क्रम में बुधवार की शाम जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शर्मा चौक, मुख्य बाजार, स्टेशन चौक, रानीबाग होते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. पूरे रास्ते प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा बलों की उपस्थिति ने लोगों में भरोसा और सुरक्षा का संदेश दिया. फ्लैग मार्च में एसडीओ आलोक राय, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, बीडीओ जयकिशन, सीओ शुभम वर्मा के साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल, बीएमपी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. शहर की सड़कों पर जवानों की कतारें देखकर लोगों में प्रशासन की सख्ती और तैयारी का स्पष्ट संदेश गया. इस मौके पर डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि जिले में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसपी हिमांशु ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है.वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, डर फैलाने या आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel