13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर सभी संबंधित जिलों को आवश्यक तैयारी समय पर पूर्ण करने का दिया निर्देश

संबंधित प्रमंडलीय जिलों में आसन्न विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गयी.

प्रमंडलीय आयुक्त ने वीसी के माध्यम से की आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

सहरसा. प्रमंडलीय आयुक्त कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रमंडलीय जिलों में आसन्न विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गयी. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि सहरसा जिले में समेकित रूप से 1566 मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं के तहत पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैंप, साइनेज, शेड की उपलब्धता संबंधित कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. प्रमंडल से संबंधित अन्य जिलों के मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम संबंधित निर्धारित कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. कुछ मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया जाना शेष है, जिसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के तहत सभी जिलों में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन एवं तत्संबंधी फोटोग्राफ अपलोड करने का निर्देश दिया.

सीएपीएस आवासन स्थलों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कार्रवाई समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सहरसा जिले में इसके लिए कुल 62 भवन चिह्नित किये गये हैं. जहां शिक्षा विभाग के सौजन्य से अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा. सुपौल एवं मधेपुरा में इस निमित क्रमशः 61 एवं 86 भवन चिह्नित किये गये हैं. जहां कुछ कार्य किया जाना लंबित है, जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया.

वाहनों की संख्या, प्रकार का आकलन कर तत्संबंधी प्रतिवेदन रूट प्लान के साथ अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश

बैठक में आसन्न विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया निमित प्रस्तावित परिवहन योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिलों को निर्वाचन प्रक्रिया प्रयोजन के लिए वाहनों की संख्या, प्रकार का आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन रूट प्लान के साथ अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निर्वाचन निमित आवश्यक सामग्रियों के निविदा समीक्षा क्रम में सहरसा जिला द्वारा तीन निविदा कार्य पूर्ण होने एवं शेष दो का निविदा कार्य प्रगति पर होने के संबंध में जानकारी दी गयी, जबकि सुपौल एवं मधेपुरा में निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के संबंध में बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में संचार व्यवस्था की महती भूमिका होती है. तदनुसार सभी संबंधित जिलों को सम्यक विचार के बाद संचार योजना अविलंब बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी जिलों को निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आवश्यक मतदान कर्मियों, पीठासीन कर्मियों की संख्या आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा.

कोसी प्रमंडल से संबंधित जिलों में सीसीए सहित अन्य बिंदुओं के निष्पादन में हुई प्रगति

आयोजित बैठक के दौरान आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर विधि व्यवस्था के तहत समाहित विभिन्न बिंदुओं सीसीए, लंबित एनबीडब्ल्यू, शस्त्र लाइसेंस एवं दुकान सत्यापन संबंधित लंबित मामलों की जिलावार विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कोसी प्रमंडल से संबंधित जिलों में सीसीए सहित अन्य बिंदुओं के संदर्भ में निष्पादन में प्रगति हुई है. शस्त्र लाइसेंस एवं दुकान सत्यापन संबंधित लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित जिलों की निर्वाचन विषय के सभी निर्धारित दायित्वों को पूर्ण तत्परता से सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहरसा, सुपौल, मधेपुरा एवं पूर्णिया प्रमंडल से संबंधित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel