15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर प्रमंडल विद्यालय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में जिले को मिला पांच मेडल

राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता खेल भवन बांका के समापन पर कोसी प्रमंडल को पांच मेडल प्राप्त हुआ.

सहरसा. राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता खेल भवन बांका के समापन पर कोसी प्रमंडल को पांच मेडल प्राप्त हुआ. ये सभी सहरसा के होनहार जांबाज पहलवानों ने प्राप्त किया. इनमें विशाल कुमार ने 65 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. इन्हें बांका जिला के उप विकास आयुक्त एवं बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जबकि देवाशीष कुमार सिंह ने 60 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल, राहुल कुमार ने 55 किलोग्राम में सिल्वर मेडल, ओम कुमार ने 45 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल, पीयूष कुमार ने 50 किलोग्राम में सिल्वर मेडल लेकर फ्री स्टाइल कुश्ती में जिला को पांच मेडल प्राप्त कराया, जबकि ग्रीको रोमन कुश्ती में राज्य स्तरीय औरंगाबाद में चार मेडल प्राप्त हुआ था. दोनों मिलाकर कुश्ती खेल में नौ मेडल सहरसा जिला ने प्राप्त कर कुश्ती खेल में बिहार के तमाम जिले पर लगातार इतिहास लिखने का काम किया. साथ ही राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 25वें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा सहरसा जिला कुश्ती संघ सचिव नेशनल कोच हरेंद सिंह मेजर को तकनीकी पदाधिकारी में चयनित किया है जो जिले के लिए गर्व की बात है. इस ऐतिहासिक उपलब्धियों पर जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार एवं समस्त खेल संघों ने सभी होनहार जांबाज पहलवानों को बधाई व शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel