27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप 31 को, विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत

जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप 31 को, विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत

सहरसा . आगामी 31 मई को जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर जिला साइकलिंग संघ अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष के क्लिनिक दुर्गा नर्सिंग होम में जिला साइकलिंग संघ की आम बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन कर रहे जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने कहा कि इस वर्ष पहली बार साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन सहरसा जिला में किया जा रहा है. बालक में दो आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. अंडर 16 एवं ओपन बालिका में सिर्फ ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निबंधन शुल्क के रूप में 20 रुपया देना होगा. जबकि विजेता को दो हजार रुपया, उपविजेता को 15 सौ रुपया एवं तृतीय स्थान को एक हजार रुपया पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी एवं मेडल प्रदान किया जायेगा. साथ ही चौथे से दसवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम दिये जायेंगे. यह प्रतियोगिता स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. निबंधन फॉर्म साई स्पोर्ट्स सुपर मार्केट एवं स्टेडियम से प्राप्त किया जा सकता है. निबंध की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गयी है. बैठक में जिला साइकलिंग संघ संरक्षक रोशन सिंह धोनी ने कहा कि जिला चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी पांच जून को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. कोई भी खिलाड़ी साइकिलिंग के माध्यम से जिला से ओलंपिक तक का सफर तय करते हैं. इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे जिला साइकलिंग संघ अध्यक्ष डॉक्टर जयंत आशीष ने कहा कि साइकलिंग खेल के साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. सभी लोगों को साइकिल चलाना चाहिए. इससे स्वास्थ्य को अच्छा रखने में काफी सहायता होती है. साथ ही पर्यावरण के संरक्षण को भी बल मिलता है. हम एक साथ साइकिलिंग के माध्यम से अपना भविष्य, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य तीनों को फायदा पहुंचा सकते हैं. बैठक में जिला साइकलिंग संघ अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष, सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, संरक्षक रोशन सिंह धोनी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विवेकानंद सिंह, कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन, कार्यकारिणी सदस्य अमन कुमार सिंह, शुभम कुमार चुन चुन, चंदन कुमार, शिवेंद्र नारायण सिंह डूमडूम, मो शोएब आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel