सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लगमा गांव में राजनीतिक कारणों को लेकर दो पक्षो के बीच उत्पन्न विवाद में दोनो पक्षों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. जिसमें एक पक्ष ने सोशल मीडिया पर लगमा मंच व लगमा पंचायत नाम से बने फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने पांच नामजद समैत अज्ञात पर घर पर आकर तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उपलब्ध आवेदन में एक पक्ष के मुकेश कुमार झा ने बताया कि गांव के ही पैक्स अध्यक्ष सुनीत झा लगमा मंच व लगमा पंचायत नाम से बने फेसबुक आईडी से परिवार के लोगो के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करता है. जिस कारण पूरा परिवार मानसिक तनाव में है. वहीं दूसरे पक्ष के पैक्स अध्यक्ष सुनीत झा ने मुकेश कुमार झा समैत चार नामजद व अज्ञात के विरुद्ध बीते सोमवार की रात घर पर आकर तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले मे उक्त दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

