15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजना से वंचित लोगों ने धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल की दी चेतावनी

प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों के किसानों को कृषि इनपुट योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

कृषि इनपुट योजना से वंचित बाढ़ प्रभावित पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य होंगे गोलबंद

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों के किसानों को कृषि इनपुट योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि अब गोलबंद होकर आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. हाटी पंचायत समिति सदस्य एवं उप प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रकिशोर यादव ने कहा कि बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गयी और राहत वितरण के तहत प्रभावित परिवारों को जीआर राशि का भुगतान भी किया गया, लेकिन किसानों को कृषि इनपुट योजना से वंचित करना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस अनदेखी के कारण किसान आंदोलन पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. बकुनिया पंसस सदस्य ग्योति कुमारी, मुखिया मंजू देवी, कैदली मुखिया जानकी कुमारी, डरहार मुखिया प्रतिनिधि जियाउल्लाह उर्फ बौआ, नौला पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार, तथा पंसस प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार ने भी जिलाधिकारी से बाढ़ प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट योजना का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की है. हाटी पंसस प्रतिनिधि चंद्रकिशोर यादव ने कहा कि यदि किसानों को उनका अधिकार नहीं मिला, तो बाढ़ प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधि मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य सैकड़ों किसानों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठने को बाध्य होंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जब तक कृषि इनपुट योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को नहीं मिलता, तब तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel