शोभायात्रा के साथ मना स्वामी आगमानंद का जन्मोत्सव सहरसा . आदर्श ग्राम रौता में रामनवमी के अवसर पर एक रथ पर भगवान राम एवं दूसरे रथ पर श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य अनंतश्री रामचंद्राचार्य महाराज स्वामी आगमानंद की झांकी निकाली गयी. सुबह लगमा घाट पुल से शोभायात्रा निकाली गयी. हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा से ही वैष्णव माता मंदिर से पालकी पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गयी. पालकी को स्वामी आगमानंद ने स्वयं कंधे पर उठाकर मंच पर विराजमान किया. इसके बाद भगवान राम के साथ स्वामी रामचंद्राचार्य का जन्मोत्सव मनाया गया. स्वामी जी का जन्म भी रामनवमी के दिन नवगछिया में हुआ था. स्थानीय समिति ने स्वामी जी को चांदी का सिंहासन भेंट किया. गुरु पूजन व चरण पादुका पूजन हुआ. उन्होंने कहा कि संत को संपत्ति की आवश्यकता नहीं होती. वह एक हाथ से लेता है एवं दूसरे से बांट देता है. कुछ देना है तो सनातन धर्म की रक्षा का वचन दें. गीता, गंगा, गाय, गायत्री एवं गोविंद के लिए जीवन समर्पित करें. धन का उपयोग सेवा में करें. प्रेम, सहिष्णुता एवं सद्भाव से रहें, यही उनका आशीर्वाद है. तृप्ति पांडेय ने स्वामी आगमानंद के जीवन के दिव्य पहलुओं पर आधारित अभिनंदन पत्र पढ़ा. कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार भी समारोह में पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्वामी जी सिद्ध संत हैं. पहले भी उनका सानिध्य मिला है. यह उनका सौभाग्य है कि उनके अवतरण दिवस पर समिति ने उन्हें बुलाया. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी का अवतार लोक कल्याण के लिए हुआ है. भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्रा दीपक ने कई भजन गाये. माधवानंद, बलबीर सिंह बग्घा, राजीव सिंह, प्रभात झा, कोलकाता से आयी सौमी मजूमदार, रवि राज, मुंबई से आये स्नेह आर्यण, समीर पांडे, गुलशन, मोहनी, कृष्ण राज, मिथुन, अजीत सिंह, रविश, कपिश, कुंदन, सुदर्शन, राजू, नंदन, भजूहरी सहित दर्जनों कलाकारों ने संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में पंडित ज्योतिन्द्रानाथ महाराज, गीतकार राजकुमार, प्रो नृपेंद्र वर्मा, शिव प्रेमानंद भाई, स्वामी मानवानंद, विनय परमार, दिलीप शास्त्री, कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया. भक्तों ने 56 भोग अर्पित किया एवं पुष्पवर्षा की. पंडित अनिरुद्ध शास्त्री, कौशलेंद्र झा, गौतम सामवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया. आयोजन समिति में शैंपू सिंह, ज्योति कुमार सिंह, संतोष कुमार समदर्शी, डॉ रजनीश रंजन, बच्चन जी, स्वेता राज, धर्मेंद्र राज, रिंकी सिंह, अर्पणा, श्रेया सिंह, रुचि रतना, विजेता तिवारी, ओम सिंह, चुना जी, चंदन, नवनीत, विनीत, विवेक सहित अन्य सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

