18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलावन काटने के दौरान करंट से हुई मौत

जलावन काटने के दौरान करंट से हुई मौत

सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के गड़सार बहियार में जलावन काटने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मोकमा पंचायत के वार्ड 10 निवासी देवनारायण पोद्दार का पुत्र अनिल पोद्दार बीते बुधवार को बहियार स्थित मनीजरा लगे खेत से जलावन काटने गया था. इस दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में अनिल पोद्दार को मधेपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीण विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणो का आरोप था कि महज 10 फीट ऊपर से गुजर रहे तार की वहज से इस तरह की घटना घटित हुई. इधर घटना की जानकारी के बाद बसनही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फोटो – सहरसा 02 – मृतक फाइल फोटो. ई-रिक्शा चालक की बिजली करंट से मौत सौरबाजार . ई-रिक्शा चालक की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत स्थित भवटिया गांव में शुक्रवार विजया दशमी के दिन सुबह में घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार भवटिया वार्ड नंबर 7 निवासी विष्णुदेव पंडित अपनी ई-रिक्शा को चार्ज में लगा रहा था कि वह बिजली करंट की चपेट में आ गया उसी दौरान उनके पुत्र मनोज पंडित भी उसके संपर्क में आ गया. विष्णुदेव पंडित की मोके पर मौत हो गयी, जबकि पुत्र मनोज पंडित गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों को समुदायिक अस्पताल सौरबाजार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विष्णुदेव पंडित को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर सौरबाजार पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel