पतरघट. खाद्यान्न हेराफेरी के एक मामले में पतरघट पुलिस ने सोमवार को जनवितरण प्रणाली के एक डीलर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि बीते 11 सितंबर को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पतरघट के द्वारा थाना को दिए गये प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा पतरघट थाना में मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में जम्हरा पंचायत के निवासी सह जनवितरण प्रणाली के डीलर कुमार किशोर पासवान को सोमवार को पतरघट थाना गेट के समीप गुप्त सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार देवराज आनंद द्वारा थाना को दिए गये प्रतिवेदन के अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बीते सात सितंबर 2025 को पीडीएस परख एप के माध्यम से जांच की गयी थी. जिसमें जांच के दौरान डीलर के ई-पॉस मशीन में गेहूं 289.44 क्विंटल एवं चावल 711.67 क्विंटल दर्शाया गया था, जबकि भौतिक सत्यापन में मात्र एक क्विंटल गेहूं और साढ़े तीन क्विंटल चावल ही उपलब्ध पाया गया. इस प्रकार ई-पॉश मशीन के अनुसार 288.44 क्विंटल गेहूं एवं 708.17 क्विंटल चावल कम पाया गया. जिसमें उक्त अनियमितता को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आलोक में उक्त डीलर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

