सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेंद्र यादव (सेवानिवृत शिक्षक) के पुत्र मृत्युंजय कुमार को सहरसा जाने के दौरान जरसेन गांव के पास बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को परिजनों द्वारा सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार सत्तर गांव से नहर रोड होते स्कूटी से सहरसा जा रहा था. जरसेन गांव के आसपास जैसे ही पहुंचा, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर पीछे से गोली चला दी. मृत्युंजय को एक गोली पेट में लगी है. वही दूसरी गोली छूकर निकल गयी. घायल मृत्युंजय ने फोन कर घटना की जानकारी सहरसा में मौजूद संबंधी को दी. स्वजनों ने उसे सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया. मृत्युंजय लखीसराय जिले में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

