गुप्त सूचना पर चिड़ैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई एसडीपीओ ने बताया बड़ी सफलता सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैया थाना पुलिस ने सक्रिय गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को धर दबोचा है. यह कार्रवाई गुरुवार रात की गयी, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही चिड़ैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चिड़ैया पुल के पास घेराबंदी की. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ा. पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान चिडैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही निवासी स्व अजबलाल महतो के पुत्र शिवजी महतो के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि चिड़ैया थाना में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस की सक्रियता का नतीजा है कि एक संभावित अपराध टल गया. हमारी प्राथमिकता अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बनाये रखना है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता और चिड़ैया थाना की सशस्त्र पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है