सहरसा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के राज्यव्यापी आह्वान पर 20 मार्च को पूरे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बदलो सरकार बचाओ बिहार आंदोलन के तहत जुझारू प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव ने बताया कि जिले में भी सीपीएम एवं सीपीआई द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जुझारू प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विगत कई दिनों से सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव एवं सीपीआई जिला सचिव परमानंद ठाकुर के नेतृत्व में दोनों पार्टी के दर्जनों नेताओं द्वारा संपूर्ण जिले में दर्जनों जगह पार्टी बैठक, जनसंगठनों की बैठक, जीबी बैठक, नुक्कड़ सभा प्रचार प्रसार कर जनता से प्रतिरोध मार्च में हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील की गयी है. जनता के ज्वलंत मुद्दों भूमीहीनों को बास की जमीन देने, पर्चा की जमीन पर दखल दिहानी दिलाने, सरकार द्वारा घोषणानुरूप जाति गणना में चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को दो, दो लाख रूपया दिलाने, प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर पर रोक लगाने, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने, वृद्धजनों विधवा विकलांग को पेंशन पांच हजार रूपया दिलाने, रसोईया, आशा, ममता, कुरियर फेसिलेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, स्वच्छता कर्मी सहित सभी संविदा कर्मी को स्थायीकरण करते 18 हजार रूपया मानदेय दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर जनता के बड़ी गोलबंदी दोनों पार्टियों के द्वारा की गयी है. जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिरोध मार्च में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रदर्शन सहरसा रेलवे स्टेशन से शहर के महावीर चौक, दहलान चौक, शंकर चौक, डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक भ्रमण करते जिला समाहरणालय पहुंचेगी. जहां सभा को सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण एवं सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य बिनोद कुमार सहित दोनों दल के कई नेताओं के संबोधन के बाद 15 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र जिलाधिकारी को समर्पित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है