18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब की भट्टी को किया नष्ट, चुलाई देसी शराब जब्त

देसी शराब की भट्टी को किया नष्ट, चुलाई देसी शराब जब्त

तस्कर गिरफ्तार, सतवेर में की पुलिस ने छापेमारी सलखुआ . थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से हो रहे शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने रविवार को कोपरिया पंचायत के सतवेर गांव के पास अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान भट्टी को नष्ट किया गया. गांव के आसपास पुलिस के पहुंचते ही अवैध महुआ शराब के तस्करों के साथ ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान गांव के पास खगना नहर पुल से 300 मीटर उत्तर किनारा पर बने अवैध शराब बनाने के अड्डों पर भी छापेमारी कर शराब बनाने के सामग्रियों व भट्टियों को नष्ट किया गया. अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 200 लीटर कच्चा जावा व अन्य सामग्रियों मौके पर ही नष्ट कर 35 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. मौके पर अवैध महुआ शराब बनाते हुए पकड़े गये एक तस्कर सतवेर गांव निवासी मोहित यादव उर्फ महेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि तलाशी स्वतंत्र गवाहों के समक्ष की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबारी को बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद यादव, परि पुअनि दीपक कुमार राम के अलावे सिपाही, गृहरक्षक, चौकीदार अन्य पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार भट्टी संचालक दीपक कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें