10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद,

सहरसा. सदर थाना के हटिया गाछी वार्ड नंबर 20 में शुक्रवार को सदर पुलिस द्वारा छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. टीओपी 1 प्रभारी पुअनि जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई के लिए भेजा गया था. मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल कुमार नामक व्यक्ति अपने घर से कोरेक्स सिरप बेचता है. स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में अनिल कुमार के घर की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान अनिल कुमार एक बोरे में सिरप लेकर भाग रहा था. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. बोरे में 40 पीस प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 4 लीटर है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार पिता ललन साह, हटिया गाछी वार्ड नंबर 20 निवासी के रूप में हुई है. सदर पुलिस प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप को जब्त कर अनिल कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई कर रही है. वर्षा के पानी को लेकर मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर में वर्षा के पानी को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है, सोनबरसा कचहरी खड़गपुर वार्ड नंबर 9 निवासी सुलेखा देवी ने अनिल साह, गजेन्द्र साह रंजना देवी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दिए फर्द बयान में पीड़िता ने बताया कि बड़ी दुर्गा मंदिर में मनिहारी का दुकान कर रही थी. पड़ोसी दुकानदार गजेन्द्र साह तिरपाल में जमा वर्षा का पानी मेरे दुकान में गिरा रहा था. मना करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज व मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आरोप है कि अनिल साह ने सिर पर वार किया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी और उसका दांत टूट गया. घटना के बाद लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. …………………………………………………………………………………… रंगदारी नहीं देने पर लूटपाट का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के भेडधरी वार्ड नंबर 6/24 में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों द्वारा मो सलीम उर्फ मुस्लिम के घर में घुसकर हमला व लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित मो सलीम ने थानाध्यक्ष सदर थाना में दिए आवेदन में बताया कि रात उसकी पत्नी घर में अकेली थी. तभी मोहम्मद नसीम, मोहम्मद तजेबुल, मोहम्मद इमतियाज उर्फ कैला, मोहम्मद अली हसन समेत 4-5 अज्ञात लोग घर में घुस गया व अली हसन ने पत्नी की कनपटी पर हथियार सटा कर जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी में 10 लाख रुपए की मांग की. विरोध करने पर मारपीट करते हुए अलमीरा का ताला तोड़ सोना-चांदी के जेवर और 47 हजार नकद लूट लिया. जाते-जाते आरोपी घर के बाहर रखा सामान और गोहाल में बंधा बकरा भी खोल ले गया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………… अस्पताल से बाइक की चोरी सहरसा. सदर अस्पताल में बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2 अक्तूबर को कुंदह जलई थाना निवासी उदय चौपाल का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को अपनी बेटी के इलाज के लिए सदर अस्पताल बाइक से आया था. बाइक अस्पताल के बाहर लगाकर बेटी को दिखाने अस्पताल के अंदर गया. जब बाहर आया तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………. मंदिर परिसर से बाइक चोरी सहरसा. पंचवटी चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित खजूरी बैजनाथ पुर वार्ड नंबर 13 निवासी रंजीत कुमार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि 2 अक्तूबर को पंचवटी चौक दुर्गा मंदिर के बगल में बाइक लगा कर दुर्गा मंदिर में दर्शन करने गया. वापस आया तो देखा बाईक गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel