सहरसा . रविवार की रात माॅडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डाक्टर व मरीजों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान मरीज के परिजनों द्वारा तोड़ फोड़ की बात सामने आ रही है. इमरजेंसी में तैनात डाॅ रौशन लाल ने बताया कि मरीज के सर में चोट लगी थी व मरीज नशे में था. जिसका इलाज कर वार्ड में रखे हुए थे. इसी बीच मरीज के परिजनों द्वारा इमरजेंसी में तैनात कर्मचारियों व मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़ फोड़ भी किया गया. वहीं मरीज के परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि मरीज का दम फूल रहा था. डाॅक्टर को बोलने पर भी ठीक से इलाज नहीं किया गया व प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए दबाव दिया जा रहा था. विरोध करने पर डाक्टर द्वारा और स्वास्थ्य कर्मचारी को बुलाकर बेल्ट से पिटाई की गयी है. सूचना पर पहुंची डायल 112 माॅडल अस्पताल पहुंची. डॉ रौशन ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

