बाल उमंग पखवाड़ा के तहत किलकारी में बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता
विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने लिया भाग
सहरसा. बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन एवं सर्वांगीण विकास के लिए किलकारी बिहार बाल भवन में बाल उमंग पखवाड़ा का आयोजन पिछले 13 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जायेगा. इस मौके पर मैजिक शो, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवन यात्रा पर कहानी वाचन, नृत्य नटिका, दादी की चौपाल, चित्रकला प्रतियोगिता, पिकनिक, चेस प्रतियोगिता तथा अलबेला ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रमों का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है. बाल उमंग पखवाड़ा के तहत बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के एकलव्या सेंट्रल गर्ल्स स्कूल, विजन इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्य कोचिंग सेंटर, मध्य विद्यालय न्यू कॉलोनी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सहरसा, रूपवती कन्या मध्य विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, बुचन सह मध्य विद्यालय गांधी पथ, केंद्रीय विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, उचित सिंह प्राथमिक विद्यालय नरियार, उचित सिंह प्राथमिक विद्यालय नया बाजार, अति पिछड़ा कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय सत्तरकटैया, पीएस पंचवटी, शांति मिशन अकादमी एवं अन्य विद्यालयों के लगभग 400 से 500 बच्चों ने भागीदारी सुनिश्चित की. प्रतियोगिता में बच्चों को कक्षानुसार तीन भागों में बांटा गया, जिसमें कक्षा तीन से पांच के लिए विषय प्रकृति मेरी सबसे अच्छी दोस्त, हमारा प्यारा त्यौहार, गुड टच एंड बैड टच दिया गया.
प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
कक्षा छह से आठ के लिए विषय चाचा नेहरु का सपना, गुड टच एंड बैड टच, हमारा स्वच्छ शहर दिया गया, जबकि कक्षा नौ से 10 के लिए विषय डिजिटल इंडिया में बच्चों की भूमिका, ट्रैफिक रूल, गुड टच एंड बैड टच में बच्चों ने अपनी चित्रकारी से सबका मन मोह लिया. साथ ही प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर हस्तकला एवं चित्रकला विधा के बच्चों ने वेस्ट मेटेरियल का अभिनव उपयोग कर विभिन्न प्रकार के सामग्रियों से संपूर्ण बाल भवन परिसर को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया. जिसने पर्यावरण संरक्षण एवं रचनात्मकता का अद्भुत संदेश प्रस्तुत किया. जिसमें आयुषी, रूद्र, अनोखा, प्रज्ञा, श्वेता, अर्पिता, अथर्व, तुशिता, निशु, अंश, आराध्य, प्रशांत, तेजस, ज्ञानवी, परिधि, दीपिका, विष्णु, सत्यम, मयंक, गौरव, सौरव, अमित, सोनम इत्यादि बच्चों ने सहयोग किया.
वहीं किलकारी बिहार बाल भवन में किलकारी प्रकाशन एवं मासिक पत्रिका का विक्रय केंद्र लगाया गया, जिसका संचालन कंप्यूटर विधा के आदित्य राज ने किया एवं हस्तकला व चित्रकला विधा के बच्चों ने हस्तनिर्मित सामग्री व चित्रकारी की प्रदर्शनी विष्णु कुमार एवं अनोखा कुमारी ने लगायी. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि बाल उमंग पखवाड़ा के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों को चित्र में रंग भरने के साथ दिये गये विषयों की प्रासंगिकता को बच्चों को समझाने का प्रयास है. इस मौके पर हमारा प्रयास है कि बाल भवन के माध्यम से विद्यालयों के बच्चों को सशक्त मंच मिले. जहां वे अपनी प्रतिभा को आत्मविश्वास के साथ अभिव्यक्त कर सके एवं यह आयोजन उसी दिशा में एक सार्थक पहल है. इस सफल आयोजन का संचालन चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नू कुमारी एवं बाल सहयोगी आयुष राज ने किया. साथ ही कार्यालय कर्मी में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा, प्रमंडल संसाधन सेवी शब्दा हज्जू, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी, हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती, तबला प्रशिक्षक निभाष कुमार, नृत्य प्रशिक्षिका आर्ची कुमारी, कंप्यूटर प्रशिक्षिका शिखा कुमारी, वेस प्रशिक्षिका प्रेरणा कुमारी, कराटा प्रशिक्षक राम कुमार सहित अन्य लोगों ने विशेष भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

