22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ सहित अन्य अधिकारियों के ससमय नहीं पहुंचने पर लगायी फटकार

सीओ सहित अन्य अधिकारियों के ससमय नहीं पहुंचने पर लगायी फटकार

18 अप्रैल से होने वाले विशेष विकास शिविर के लिए सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण कहरा . बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और बिहार महादलित विकास मिशन के तहत और जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के ई कृषि भवन सभागार में एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में आगामी 19 अप्रैल से क्षेत्र के विभिन्न टोला में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, विकास मित्रों, आवास सहायकों सहित विकास योजनाओं से जुड़े कर्मियों को विभाग द्वारा मिले निर्देशों का पालन करते विशेष विकास शिविर का आयोजन कराने को कहा गया. जिससे क्षेत्र के किसी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. आयोजित होने वाले विकास शिविर में लाभ से वंचित लाभुकों को शिविर में ही विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा. प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में अध्यक्षता करने पहुंचे एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहरा अंचलाधिकारी सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी के ससमय नहीं पहुंचने को लेकर फटकार लगायी. एसडीओ ने कहा कि होने वाले विशेष शिविर में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर बीडीओ कुमारी सपना, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के गुप्ता, एमओ बिमलेश कुमार, श्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा, कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार सिंह, जिला समन्वयक मुकेश कुमार मल्लिक, विकास मित्र शेखर कुमार सहित सभी पंचायतों के विकास योजनाओं से जुड़े कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel