20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल दिवस बच्चों की सृजनशीलता, जिज्ञासा व उज्जवल भविष्य का है उत्सवः प्रणव भारती

बाल दिवस बच्चों की सृजनशीलता, जिज्ञासा व उज्जवल भविष्य का है उत्सवः प्रणव भारती

बाल दिवस के पूर्व संध्या पर किलकारी में आरंभ हुआ बाल उमंग पखवाड़ा सहरसा . किलकारी बिहार बाल भवन में बाल उमंग पखवाड़ा का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. पखवाड़ा का आयोजन गुरुवार से 30 नवंबर तक किया जा रहा है. इस अवसर पर मैजिक शो, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवन यात्रा पर कहानी वाचन, नृत्य नटिका, दादी की चौपाल, चित्रकला प्रतियोगिता, पिकनिक, चेस प्रतियोगिता तथा अलबेला ड्रेस प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का निशुल्क आयोजन किया किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण वैभव कुमार, साहित्यकार मुक्तेश्वर सिंह, जादूगर डॉ अमन कुमार, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक किलकारी प्रणव भारती एवं बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कार्यक्रम की शुभारंभ बाल दिवस के पूर्व संध्या पर गया जी से आए जादूगर डॉ अमन कुमार के मैजिक शो से की गयी व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर हस्तकला व चित्रकला विधा के बच्चों ने वेस्ट मटेरियल का अभिनव उपयोग कर विभिन्न प्रकार के सामग्रियों से संपूर्ण बाल भवन परिसर को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया. जो पर्यावरण संरक्षण एवं रचनात्मकता का अद्भुत संदेश प्रस्तुत किया. जिसमें आयुष, रुद्र, अनोखा, प्रज्ञा, श्वेता, रोनक, दिव्यं, असफिया, अनम, प्रशांत, तेजास, ज्ञानवी, परिधि, दीपिका, गौरव, सौरव, अमित, सोनम इत्यादि बच्चों ने सहयोग दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य एवं संगीत विधा के ज्ञानवी, नेहा, अंजलि, श्वेता, शिवानी, सिमरन, सरस्वती, पल्लवी, आरुषी, अवनि, अदिति, साक्षी, राधिका, कविता, अशुतोष, श्वेता सहित अन्य बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि बाल दिवस हमारे बच्चों की सृजनशीलता, जिज्ञासा एवं उज्जवल भविष्य का उत्सव है. इस अवसर पर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हर बच्चा अपने भीतर असीम संभावनाएं लिए हुए है. हमारा प्रयास है कि बाल भवन के माध्यम से बच्चों को एक समान अवसर एवं सशक्त मंच मिले. जहां वे अपनी प्रतिभा को आत्मविश्वास के साथ अभिव्यक्त कर सके. समाज के सभी वर्गों का सहयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य है. यह आयोजन उसी दिशा में एक सार्थक पहल है. सफल आयोजन का मंच संचालन जिया एवं आयुषी ने किया. साथ ही कार्यालय कर्मी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा, प्रमंडल संसाधन सेवी शब्दा हज्जू, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी, चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नू कुमारी, बाल सहयोगी आयुष राज, हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती, तबला प्रशिक्षक निभाष कुमार, नृत्य प्रशिक्षिका आर्ची कुमारी, कंप्यूटर प्रशिक्षिका शिखा कुमारी, चेस प्रशिक्षिका प्रेरणा कुमारी सहित अन्य लोगों ने विशेष भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel