निजी विद्यालय एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित सौरबाजार . सरकारी दिशा निर्देश को मानते हुए निजी विद्यालय संचालित करने के उद्देश्य से रविवार को निजी विद्यालय संघ पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कोसी रेंज से जुड़े सदस्य विद्यालय संचालकों की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित एमएस पब्लिक स्कूल परिहारपुर में संपन्न हुई इस बैठक में आरटीई के तहत सभी निजी स्कूलों में कक्षा एक में कुल नामांकन का 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर और लाभकारी समूह के बच्चों के लिए सुरक्षित रखकर उनमें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आवंटित बच्चों का नामांकन लेकर उन्हें निशुल्क पढ़ाने पर विचार किया गया. साथ ही 12 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने पर बल दिया गया. एसोसिएशन द्वारा सभी विद्यालय संचालकों को भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालय बंद संबंधी सरकार के आदेश का पालन करने की बातें भी कही गयी. प्रस्वीकृति प्राप्त सभी निजी विद्यालय को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यूं डायस पल्स, ई शिक्षा, ज्ञानदीप और ई संवर्धन पोर्टल पर अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का ब्यौरा अपडेट रखने का भी निर्देश दिया गया. पिछले दिनों एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन व सफल बच्चों के लिए सभा आयोजित कर पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम की समीक्षा भी की गयी. बैठक में अध्यक्ष राजदीप कुमार के अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अंकेक्षक रामचंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, छत्री कुमार, सजल मोदक, चंदन कुमार, सेंटू कुमार, रामचंद्र यादव, रामसेठ यादव, पंकज कुमार, इंजीनियर राहुल कुमार, गुलशन कुमार, चंद्रशेखर रमण, मनोज कुमार, पप्पू कुमार सुमन, रोशन कुमार, श्रवण कुमार, लालमोहर कुमार समेत सभी सदस्य विद्यालय के निदेशक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

