महिषी. क्षेत्र के झारा पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी राजेश सादा का छह वर्षीय पुत्र महाबली की कोसी के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक कोसी के जलस्तर में वृद्धि से नदी की मुख्य धाराएं उफनकर उपरी हिस्सों में फैलने लगी है व गांव के किनारे तक फ़ैल चुकी है. गर्मी से परेशान बालक महाबली उस बाढ़ के पानी में स्नान करने गया व डूबने के कारण काल कवलित हो गया. घंटों खोजबीन के बाद उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर महिषी थाना पुलिस स्थल पर पहुंच शव को पोस्ट मॉर्टम में भिजवाया. बालक के असामयिक मौत से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. स्थानीय मुखिया पार्वती देवी, पूर्व मुखिया अरुण कुमार, मनोज राम, पंसस प्रतिनिधि बिपिन पासवान सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से मुआवजा भुगतान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है