सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव स्थित पोखर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार, रहुआ वार्ड सात के बम भोली साह का नाती सत्यम कुमार उम्र करीब सात वर्ष भगवती स्थान पोखर में अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था. उसी समय उसका पैर फिसल गया और अधिक पानी में चला गया, जिसके कारण पोखर में डूबने से उसकी मौत हो गयी. बालक को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण दौड़ कर आये और बालक के शव को पोखर से निकाला. इस घटना को लेकर परिजन में मातम छाया हुआ है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पोखर में डूबने से बालक की मौत हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

