13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत, परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग में रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

ठोकर मार कर मौके से फरार हुआ वाहन

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग में रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जिसके बाद बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, शाहपुर पंचायत के सहमौरा गांव निवासी प्रभु मुखिया का पुत्र बंसी कुमार रविवार की शाम घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान बैजनाथपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित चार चक्का वाहन बंसी को ठोकर मार मौके से फरार हो गया. घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग

बताया जाता है कि घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनवर्षाराज-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों यातायात बाधित किया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शाहमौरा चबियारी टोला के समीप सड़क किनारे चबियारी टोला निवासी प्रभु मुखिया का पुत्र खड़ा था कि सहरसा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित महिंद्रा पिकअप चालक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और चालक वाहन लेकर भाग निकला. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel