15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज नहीं आयेंगे मुख्यमंत्री, धरी रह गयी तैयारियां

आज नहीं आयेंगे मुख्यमंत्री, धरी रह गयी तैयारियां

मुख्यमंत्री के दोबारा कार्यक्रम स्थगित होने के ग्रामीण सहित कार्यकर्ताओं में मायूसी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सज गया था अमरपुर व दिवारी कहरा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमरपुर व दिवारी आगमन को लेकर जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों द्वारा जहां मुख्यमंत्री का गर्म जोशी से स्वागत के लिए पूरी तैयारी की गयी थी. वहीं रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिससे ग्रामीण सहित कार्यकर्ताओं में मायूसी की लहर छा गयी. हालांकि देर शाम तक अधिकारिक रूप से कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना देने से अधिकारी बचते नजर आये. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमरपुर एवं दिवारी आने को लेकर प्रशासन द्वारा दिन-रात मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान तक की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी थी. विभिन्न विभागों द्वारा पंचायत से सभी विकासात्मक योजनाओं को युद्ध स्तर पर दुरुस्त कर लिया गया था. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए बैनर, पोस्टर सहित अन्य तरह से तैयारी कर रखी थी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक अमरपुर व दिवारी में कार्यक्रम स्थगित होने से क्षेत्र में मायूसी छा गयी. खासकर दिवारी स्थान मंदिर के पुजारी एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों में ज्यादा मायूसी देखने को मिली. दुबारा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ स्थगित इस कार्यक्रम के पूर्व वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत अमरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसको लेकर अमरपुर में विभिन्न विभागों द्वारा कई विकास योजनाओं को सर जमीन पर उतरा गया था. खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महात्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को विभिन्न विभागों द्वारा अमरपुर पंचायत में क्रियान्वयन कराया गया था. लेकिन अंंतिम समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री के सहरसा आगमन का कार्यक्रम स्थगित – सांसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड कहरा के अमरपुर व दिवारी स्थान में सोमवार को होने वाला कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है. आगे फिर से कार्यक्रम तय होगा. वहीं इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार संध्या तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थगन की उन्हें अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अब मुश्किल लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel