सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य छठ घाट स्थल के समीप स्थित गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और उत्साह के साथ मां गायत्री की पूजा-अर्चना और हवन में भाग लिया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन विधि सम्पन्न हुई. घंटे-घड़ियाल की ध्वनि और श्रद्धालुओं की जय माता दी की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. हवन के बाद मां की महाआरती की गयी. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद भक्तों ने कतारबद्ध होकर मां गायत्री के दर्शन किए और श्रद्धापूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया. आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया. गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े अमल केशरी ने बताया कि गायत्री मंत्र का जाप करने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. मां गायत्री के दर्शन से हर मनोकामना पूर्ण होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

