पांच महीने के बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर मांगी थी दस हजार की रिश्वत काम से पहले और बाद पांच-पांच हजार रुपये देने की हुई थी बात सहरसा . मुख्य डाकघर के सुपरिटेंडेंट कार्यालय के स्थापना विभाग के डाक सहायक संजीत कुमार को सीबीआई पटना की टीम ने वेतन रिलीज करने के नाम पर पांच हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संजीत कुमार डाक अधीक्षक कार्यालय के स्थापना विभाग में पोस्टल सहायक के पद पर कार्यरत है. शिकायत पर आठ सदस्यीय सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को मुख्य डाक कार्यालय में अपना जाल बिछाया व पांच हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उसे स्थानीय परिसदन लाया गया, जहां सीबीआई की टीम अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि विभागीय कर्मी से पांच महीने के बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर पोस्टल सहायक संजीत कुमार ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसमें पांच हजार रुपये अग्रिम देने की बात थी व वेतन रिलीज होने के बाद पांच हजार रुपये देने की बात तय की गयी थी. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कर्मी द्वारा की गयी. जिस आलोक में शुक्रवार को मुख्य डाकघर के नीचे कर्मी संजीत कुमार को चिन्ह लगा रुपया दिलवाया गया एवं मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है