11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं तीन मृत्यु अनुदान योजना को लेकर सभी प्रखंडों में 28 तक शिविर

पेंशनधारियों से मोबाइल संख्या प्राप्त कर ई लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बिहार निशक्तता पेंशन योजना के वैसे पेंशनधारी जो बीपीएल परिवार के हो उनका बीपीएल प्राप्त कर ई लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा.

सहरसा निदेशक सामाजिक सुरक्षा के पत्र के आलोक में सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के तहत संचालित छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं तीन मृत्यु अनुदान योजना को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार से 28 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ने बताया कि जिले के कहरा, सिमरी बख्तियारपुर, सौरबाजार, महिषी, सोनवर्षा, सत्तरकटैया, सलखुआ, पतरघट एवं बनमा ईटहरी प्रखंड में 19 से 28 मार्च तक प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके नियंत्री पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नये पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसे योजना से आच्छादित किया जायेगा. पेंशनधारियों की शिकायत का निवारण किया जायेगा. वैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी जिनका बैंक खाता आधार से सीडेड नहीं है, उनके बैंक खाता की सीडिंग की जायेगी. पेंशनधारियों से मोबाइल संख्या प्राप्त कर ई लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बिहार निशक्तता पेंशन योजना के वैसे पेंशनधारी जो बीपीएल परिवार के हो उनका बीपीएल प्राप्त कर ई लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. तीनों मृत्यु अनुदान योजना राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना से अच्छादित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel