29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: बिहार में इस ट्रेन पर रहता है ठठेरे का कब्जा, दृश्य देखकर रह जाएंगे हैरान…

Photos: बिहार के सहरसा -मानसी रेलखंड पर चलने वाली समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन पर रोज ऐसा नजारा दिखता है जो हैरान करने वाला है. ट्रेन की खिड़कियों पर ठठेरा टांग दिया जाता है. यात्रियों को इससे काफी परेशानी होती है.

Bihar News: सहरसा -मानसी रेलखंड से एक रोचक तस्वीर समने आई हैं.इन दिनों हर रोज समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन ठठेरा ट्रेन में तब्दील हो जाता है. ट्रेन नंबर 55566 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं. किस तरह पैसेंजर ट्रेन की खिड़कियों पर कब्जा जमाकर उसपर ठठेरा लटका दिया जाता है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ट्रेन की खिड़कियों पर लटका ठठेरा

इन दिनों इस ट्रेन की लगभग सभी खिड़कियों पर ठठेरा ही लटका हुआ नजर आता है. यह दृश्य रेल यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए भी आम हो चला है.हालांकि यह प्रक्रिया जोखिम से भी खाली नहीं है. ट्रेन की खिड़कियों में ठठेरा लटकाना न केवल खतरनाक होता है बल्कि इससे यात्रियों को भी परेशानी होती है.बावजूद इसके, बीते कई वर्षों से यह चली आ रही है और स्थानीय प्रशासन भी इसे नजरअंदाज करता आ रहा है.

ALSO READ: Video: लालू यादव ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक! राबड़ी आवास में बैंड-बाजे की धुन पर खूब हुआ डांस

Screenshot 2025 06 11 112855
ट्रेन की खिड़कियों पर लटका ठठेरा

महिलाएं ठठेरा लेने जाती हैं धमारा घाट स्टेशन

बताया जाता हैं की रेलखंड के विभिन्न स्टेशन की महिलाएं हर रोज 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से सुबह-सुबह धमारा घाट स्टेशन पहुंचती हैं, ये महिलाएं धमारा के आसपास के गांवों से ठठेरा जमा करके समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से लौट जाती हैं.

Screenshot 2025 06 11 112041
ट्रेन की खिड़कियों पर लटका ठठेरा

क्या है ठठेरे का काम?

ग्रामीण इलाकों में ठठेरा की अहमियत बहुत ज्यादा होती है.यह एक प्रकार का सूखा जलावन होता है, जो खेतों से काटकर लाया जाता है.गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए यह ठठेरा कई तरह से उपयोगी होता है. इससे खाना पकाया जाता है और मवेशियों को चारा के रूप में भी इसे दिया जाता है. कई बार इसकी बिक्री से कुछ पैसे भी जुटा लिए जाते हैं.

96E0521C F57A 4B39 Bbab F1828612A97A
ट्रेन की खिड़कियों पर लटका ठठेरा

खेत खाली होने पर टोली बनाकर जाती हैं महिलाएं

हर साल गर्मी के इन महीनों में जब खेत खाली होते हैं और जलावन की जरूरत बढ़ जाती है, तो महिलाएं टोली बनाकर ठठेरा लेने धमारा घाट की ओर पहुंच जाती हैं.

Whatsapp Image 2025 06 11 At 8.44.59 Am
ट्रेन की खिड़कियों पर लटका ठठेरा

क्या कहती है महिलाएं

धमारा घाट से ठठेरा लाने वाली महिलाओं का कहना है कि अगर वे ऐसा न करें तो उनके घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो जाएगा. महंगाई के इस दौर में एलपीजी गैस की कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं, ऐसे में यह सूखा जलावन ही उनका एकमात्र सहारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel