राजद सुप्रीमो लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज बुधवार को है. राजद इसे सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. राजद कार्यालय को भी बेहद खुबसूरती से सजाया गया है. वहीं बुधवार को राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया. गाने-बाजे के बीच आरजेडी कार्यकर्ता खूब थिरके. लालू यादव के हाथों केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया गया.
राबड़ी आवास के आगे जश्न
राजद विधायक भाई वीरेंद्र भी लड्डू लेकर राबड़ी आवास पहुंचे. राबड़ी आवास में आज लालू यादव के जन्मदिन को 78 पौंड का केक काटकर मनाने की तैयारी है. वहीं जिलों में भी अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं.
लालू यादव का जन्मदिन है. खुशी में राबड़ी आवास के बाहर डांस हो रहा है. #LaluPrasadYadav pic.twitter.com/5lltuMJiUw
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 11, 2025
लालू ने तलवार से काटा लड्डू
लालू यादव के जन्मदिन पर भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे. लालू यादव के द्वारा केक काटा गया. राबड़ी देवी ने केक खिलाकर लालू यादव को बधाई दी. वहीं समर्थक बड़े 78 किलो वजनी लड्डू लेकर भी पहुंचे. उन्होंने लालू यादव के हाथ में तलवार थमाई और उस तलवार से ही लड्डू कटवाकर जश्न मनाया.
#WATCH | RJD chief and former Bihar CM Lalu Yadav celebrates his 78th birthday at his residence in Patna. pic.twitter.com/qI6wt2z5yP
— ANI (@ANI) June 11, 2025
मनेर के लड्डू लेकर पहुंचे भाई वीरेंद्र
राजद विधायक भाई वीरेंद्र भी राबड़ी आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो मनेर का शुद्ध घी वाला लड्डू लेकर आए हैं. विधायक ने राजद प्रमुख के दीर्घायु होने की कामना की.
सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा आरजेडी
राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने बताया कि राज्यभर में गांवों, टोलों, कस्बों में वंचित एवं दलित समाज के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा. लालू प्रसाद का जन्मदिन आज सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.