13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजाद युवा विचार मंच ने ग्रामीण स्तर पर किया कंबल का वितरण

आजाद युवा विचार मंच ने ग्रामीण स्तर पर किया कंबल का वितरण

सहरसा . कड़ाके की ठंड में जरुरतमंदों के बीच आजाद युवा विचार मंच द्वारा ग्रामीण स्तर पर कंबल का वितरण किया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार संध्या रामपुर में कंबल वितरण किया गया. मंच संस्थापक सदस्य शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता व रामपुर ग्रामीण इकाई संयोजक प्रकाश झा के संचालन में गम्हरिया रामपुर के कई जरुरतमंदों के बीच माता विषहरा मंदिर प्रांगण व कड़ाके की ठंड की वजह से घरों से निकलने में अक्षम वृद्धजनों के घर पर जाकर कंबल वितरण का कार्य किया गया. कंबल वितरण कार्य में मौजूद बोकारो बीएसएल के रिटायर्ड टेंडर आफीसर प्रताप झा, नारायण झा, प्रमोद मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा उर्फ मनाय मिश्रा ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में मंच द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का जो मानवीय कार्य किया जा रहा है. वह किसी देवदूत से कम नहीं हैं. जहां लोग ऐसे भीषण ठंड में अपने घरों में दुबके हुए हैं. वहीं मंच के युवाओं द्वारा ठंड से बचने के लिए जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्य बेहद ही सराहनीय है. समाज में रह रहे मानवता के प्रति समर्पित ऐसे सभी सामाजिक युवाओं के प्रोत्साहन के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए. कंबल वितरण कार्य में मंच रामपुर ग्रामीण इकाई के कन्हैया मिश्रा, संजीव कुमार बौआ, हृदय कुमार मिश्रा, देवाशीष कुमार, नुनु ठाकुर, शिवम कुमार बिल्लू, केशव मिश्रा, सूरज कुमार चुन्नू, नटवर कुमार, रिक्की कुमार सहित अन्य युवाओं का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel