प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में बीएड प्रशिक्षुओं के अभ्यास शिक्षण का हुआ समापन सहरसा. सोमवार को प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बखितयारपुर में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष के छात्रध्यापकों सोलह सप्ताह का विद्यालय अभ्यास शिक्षण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक समापन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा व विद्यालय के प्रधानाचार्य एहसान आलम ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि विद्यालय अभ्यास शिक्षण कार्यक्रम के जरिए ही शिक्षक के व्यवाहारिक ज्ञान व शिक्षक की जिम्मेदारी को सीखा जा सकता है. उन्होंन कहा कि शिक्षण कार्य में एक शिक्षक की जिम्मेदारी और मर्यादा का अवलोकन करने का सशक्त माध्यम है विद्यालय अभ्यास शिक्षण कार्यक्रम. इसलिए एक शिक्षक को अपनी जिंदगी को आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित करना चाहिए. चेयरमैन ने कहा कि एक शिक्षक को हमेशा अपनी इच्छाशक्ति को जागृत कर खुद में जीवन प्रयत्न सीखने की क्षमता को विकसित करते रहना चाहिए. शिक्षक और छात्राध्यापक को काल्पनिकता से दूर वास्तविकता से जुड़ा होना चाहिए. इसके लिए मोबाइल से दूर किताबों से दोस्ती करना चाहिए. महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की दशा और दिशा को बदलने की जिम्मेदारी एक शिक्षक के कंधों पर ही होती है. क्योंकि शिक्षक कभी भी अपने कर्मो के साथ बेइमानी नहीं कर सकता. इस मौके पर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं के कार्य कुशल की तारीफ करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज , समन्वयक अंशु कुमार गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक डाॅ पंकज कुमार, विकास कुमार ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आदर्श शिक्षक बन समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन पर विशेष जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

