जन्मोत्सव संपूर्ण समाज के लिए महत्वपूर्ण अवसर : डॉ सुधीर कुमार सिंह सहरसा. एमएलटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को चौथे जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों की एक जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सह महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा को धरती आबा के नाम से जानती है. उनका 150वां जन्मोत्सव संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ा महत्वपूर्ण अवसर है. जनजातीय गौरव दिवस पर उन्हें याद कर उनकी धरती एवं आत्मसम्मान बचाने, उनकी सीख को आत्मसात करना हम सबके लिए आवश्यक है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर झा ने इस आयोजन की प्रासंगिकता को रेखांकित करते कहा कि बिरसा मुंडा को तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत ने कारागार में कैद किया पर उनके विचार, समय एवं स्थान की परिधि को पार कर जनजातीय समुदाय की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करते हैं. संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति ने कहा कि आज के ही दिन झारखंड राज्य की स्थापना हुई थी. बिरसा मुंडा का जीवन जनजातीय समुदाय के योगदान से युवा पीढ़ी को परिचित कराता है एवं सांस्कृतिक परंपरा व राष्ट्रीय गौरव की रक्षा के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. डॉ रौशन कुंवर ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के समय मंगलाचरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ संयुक्ता कुमारी, डॉ अन्नू, डॉ बीएन झा, डॉ राकेश, डॉ कौशल किशोर झा, डॉ हर्षवर्धन, डॉ सुजाता, डॉ देवदत्त, डॉ अक्षय आनंद, डॉ कोमल, डॉ अंशु, डॉ मुकेश, डॉ सोना बाबू, डॉ कमलेश, बड़ा बाबू के डी राम, प्रकाश, गणपति झा, सौरभ, रूपम सिन्हा सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

