सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी मो वसीम खान ने सदर थाना में रंगदारी, मारपीट का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के तीन लोगों ने अज्ञात लोगों के साथ रंगदारी की मांग करते हुए हत्या की धमकी दी और उनके परिवार पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वसीम ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम आरोपितों ने उनके छोटे भाई मो रकीब से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. दूसरी सुबह 16 अक्तूबर को जब उनका भाई मो हसीब मस्जिद के पास जा रहा था, तब नामजद और अन्य लोगों ने उस पर फरसा से हमला कर दिया. हमले में हसीब के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आयी तथा वह अचेतावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती है. हमले के दौरान वसीम और उनके अन्य भाई को भी चोटें आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

