15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assembly Constituency 2025 News: पहले मतदान फिर जलपान का दिखा असर, दोपहर बाद फिर आयी तेजी

Assembly Constituency 2025 News: सहरसा विस क्षेत्रों में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

Assembly Constituency 2025 News: सहरसा. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिले में मतदान की शुरुआत के समय कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम, वीवी पैट एवं सीयू शिकायत मिली. शिकायतों के आधार पर जिला कंट्रोल रूम की ओर से तत्काल उसे दूर कराते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरू कराया गया. कुछ जगहों पर 10 से 15 मिनट की देरी के बाद ही मतदान शुरू हो गया. जबकि कुछ जगहों पर वीवीपैट या फिर ईवीएम की अदला-बदली करनी पड़ी. जिलाधिकारी दीपेश कुमार सुबह साढे छह बजे से दो बजे तक लगातार समाहरणालय स्थित कंट्रोल कक्ष में जमे रहे एवं शिकायतों का तत्काल निष्पादन अधिकारियों के साथ करने में जुटे रहे. वहीं, कंट्रोल रूम में ही लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. लाइव वेबकास्टिंग द्वारा जिले के मतदान केंंद्र से लाइव वेबकास्टिंग भी सुचारू रूप से जारी रहा. जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक दो घंटे पर मतदान का औसत की जानकारी दी जाती रही. मतदान केंद्रों पर सुबह की अपेक्षा दोपहर में मतदाताओं की संख्या कम रही. लेकिन मतदान का उल्लास मतदाताओं में देखा गया. मतदान केंद्र के दो सौ मीटर तक तैनात जवान पूरी निगरानी कर रहे थे. मतदान केंद्र पर किसी तरह के वाहन व भीड़ नहीं हुई. 75 सहरसा विधानसभा के 437 मतदान केंद्रों में से कुछ केंद्रों से थोड़ी बहुत शिकायत मिली जिसे समय पर दुरुस्त कर लिया गया. जानकारी देते एआरओ सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी ने बताया कि 75 सहरसा विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों से सुबह के समय थोड़ी बहुत शिकायत मिली जिसे तत्काल दूर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम, वीवी पैट एवं सीयू से संबंधित कुछ शिकायत मिली. जिसे समय रहते चालू करा दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुचारु रुप से मतदान जारी रहा. वहीं जिला कंट्रोल रूम द्वारा शांतिपूर्ण मतदान की जानकारी के अलावे प्रथम दो घंटे के मतदान के बाद नौ बजे 15. 20 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गयी. जबकि दिन के 11 बजे तक लगभग 29.67 प्रतिशत मतदान होने की सूचना दी गयी. वहीं एक बजे तक कुल 44.20 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सहरसा विधानसभा के लिए सबसे अधिक 47.84 प्रतिशत एवं सबसे कम सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 40.67 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावे सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 45.12 एवं महिषी विधानसभा में 42.13 प्रतिशत मतदान दिन के एक बजे तक हुआ.

सुबह छह बजे से ही बूथों पर वोटरों की लगी कतार

जिले में मतदान को लेकर स्विप द्वारा किये गये जागरूकता अभियान का असर देखने को मिला. पहले मतदान फिर जलपान के नारों का असर शहरी क्षेत्र को कौन कहे ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा. सुबह छह बजे के बाद से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिला. इसमें महिलाएं भी कहीं पीछे नहीं रही. हालांकि इस बार के चुनाव में पुरुषों के मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि देखी जा रही है. पहले जहां सिर्फ महिलाओं की लंबी कतार होती थी. वहीं अब पुरुषों की भी लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखने को मिली. पहले मतदान फिर जलपान का असर ऐसा रहा की दोपहर होते-होते 45 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हो गया. इसमें सहरसा विधानसभा सबसे आगे रहते एक बजे दिन तक लगभग 48 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पुरुष मतदाता भी नहीं रहे पीछे

जिले में छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में घरों लौटे प्रवासियों के मतदान के लिए रुकने का असर रहा. लगभग सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं के साथ पुरुषों की कतार भी देखी गयी. साथ ही मतदान के लिए मतदाता उत्साहित रहे. शांतिपूर्ण तरीके से कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया.

मतदान केंद्रों पर रही शांतिपूर्ण व्यवस्था

जिला प्रशासन की तैयारी का असर रहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पूरी तरह शांति बनी रही. मतदाता आते रहे एवं कतारबद्ध होकर अपना मतदान कर वापस लौटते रहे. कतारबद्ध कराने में सुरक्षा बल लगे रहे. मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी बनी रही. इससे शांतिपूर्ण मतदान में किसी भी केंद्र पर भीड़ नहीं लगी. प्रशासन की सुरक्षा तैयारी को देखते मतदाताओं में भी उत्साह का संचार हुआ एवं मतदान के लिए दिन भर मतदान केंद्र पहुंचते रहे.

युवा मतदाताओं में रहा उत्साह

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान में इस बार युवा मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. युवा अपने मताधिकार का प्रयोग के बाद केंद्र के बाहर सेल्फी लेते रहे. वहीं पहली बार मतदान को लेकर भी युवा एवं युवतियों में खासा उत्साह रहा. वे भी अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रशासनिक सुरक्षा को देखते युवा भी खामोश रहते अपनाया मताधिकार का प्रयोग किया.

बाजार में दुकानें रहीं बंद

मतदान को लेकर शहरी क्षेत्र की कौन कहे, ग्रमीण क्षेत्रों में भी दुकानों के शटर गिरे रहे. मतदान के लिए सभी अपने मतदान केंद्रों की जाने से बाजार में कहीं चहल-पहल नहीं रही. कुछ दुकानें ही खुली रही. सड़कों पर वाहनों की संख्या भी नाम मात्र रही. दो चक्के वाहनों को छोड़ सिर्फ जिला प्रशासन, प्रत्याशी के ही चार चक्के वाहन सड़क पर दौड़ते नजर आये.

सहरसा विधानसभा के प्रत्याशियों ने भी किया मतदान

विधानसभा क्षेत्र से खड़े कुल दस प्रत्याशियों ने भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान भी मतदान केंद्र पर पूरी शांति बनी रही. शांतिपूर्वक सभी ने अपना मतदान किया.

——————————————–

स्वीप आइकॉन संचिता वासु ने बढ़ाया हौसला

जिला परिषद बूथ पर मतदाताओं में दिखा उत्साह

प्रतिनिधि, सहरसा जिला परिषद मतदान केंद्र में गुरुवार प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. जिसमें पहली बार मतदान करने वाले युवाओं एवं 90 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का उत्साह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी ने मतदान केंद्रों को उत्सव जैसा माहौल प्रदान किया. स्वीप आइकॉन संचिता वासु मतदान केंद्रों पर मौजूद रहीं एवं मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने युवा मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. वहीं जिलाधिकारी दीपेश कुमार, सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मतदान केंद्र पहुंच जायजा लेते रहे.

बच्चों के लिए की गयी थी विशेष व्यवस्थामतदान केंद्रों पर परिवार सहित आने वाले मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौनों की व्यवस्था की गयी थी. बच्चों ने इन खिलौनों का भरपूर आनंद उठाया, जिससे मतदान केंद्रों पर उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा. इसके अलावा मतदाताओं के लिए कई आकर्षक सेल्फ़ी प्वाइंट लगाये गये थे. जहां लोग मतदान के बाद यादगार तस्वीरें लेते दिखे. बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां, सोफा, पेयजल, छाया एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध किया गया था. मतदान केंद्रों पर जागरूकता एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कोषांग की टीम लगातार सक्रिय रही. इस मौके पर अभिषेक कुमार, किशोर कुमार, आशीष कुमार, परमेश्वर कुमार, विकास कुमार भारती, प्रणव प्रेम, आशुतोष कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार निक्कू, प्रज्ञा रंजन, सावित्री घोष, रचना कुमारी, मनीषा कुमारी, अरुणा कुमारी, रजनी झा सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

———————————————-

सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

सभी ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर रहा शांतिपूर्ण माहौल

प्रतिनिधि, सहरसा

बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के लिए सहरसा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों गुरुवार को प्रशासनिक देखरेख में मतदाताओं ने शांतिपूर्ण अपना मतदान किया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह मतदान शुरू होने से पहले से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गयी. लेकिन दोपहर तक अपेक्षित मतदान प्रतिशत कम रही. लेकिन उसके बाद मतदान केंद्रों पर मतदाता लगातार पहुंच रहे थे. वहीं नये मतदाता बने युवक एवं युवतियां मतदान के लिए ज्यादा उत्साहित नजर आये. बनगांव मतदान केंद्र 60 पर पहली बार मतदान करने लाइन में लगी पायल कुमारी, अमित कुमार सहित अन्य ने कहा कि लोकतंत्र में उनके मतदान का महत्वपूर्ण योगदान होगा. अधिकांश नये मतदाताओं ने सुबह ही अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने. वहीं वृद्ध एवं ईलाजरत मतदाताओं ने भी अपने अपने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें. मतदान केंद्र संख्या 75 बरियाही मे टूटे पैर को लेकर ईलाजरत मतदाता संतोष कुमार ने बताया कि लोकतंत्र में एक एक मतदान का महत्व को जानते मतदान करने पहुंचे हैं. वही मतदान की महत्ता को देखते रहुआ तुलसियाही मतदान केंद्र तीन पर लाडो देवी एवं मतदान केंद्र चार पर रंभा देवी अपने अपने नन्हे बच्चे को गोदी में लेकर घर के जिम्मेदारी के साथ साथ लोकतंत्र की जिम्मेदारी उठाते मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची.

—————————————–

मतदान में युवा के साथ बुजुर्ग मतदाता भी नहीं रहे पीछे

सौरबाजार . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को निर्धारित समय सुबह सात बजे शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार छोटी थी. लेकिन आठ बजे के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर कतारें लंबी होने लगी. प्रखंड मुख्यालय में बनाए गये कंट्रोल रूम के अनुसार नौ बजे तक 15 प्रतिशत, 11 बजे तक 36 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त देखी गयी. अर्धसैनिक बलों के जवान मतदान केंद्र परिसर एवं आसपास के दो सौ मीटर क्षेत्रों में वाहन लगाने या भीड़ जमा होने नहीं दे रहे थे. मतदाताओं को अपना मतदान पर्ची एवं पहचान का कागजात लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाती थी. बूथ के आसपास सभी दलों एवं प्रत्याशियों के समर्थकों की टोली चहलकदमी करते दिखे. तीरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लक्षमिनियां मतदान केंद्र पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. जबकि इसी मतदान केंद्र से अपने भाई के बदले वोट गिराने गये एक युवक को बूथ अभिकर्ता की शिकायत पर हिरासत में लिया गया. सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में कुल एक लाख 43 हजार 716 मतदाताओं को मतदान करने के लिए 94 भवन में 169 मतदान केंद्र बनाये गये थे. महिला मतदाताओं की संख्या 68 हजार 664 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 75 हजार 51 है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक लोग मतदान कर बाहर निकलते रहे. मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं की गयी थी. मतदान केंद्र में अंदर जाने से पहले मतदाताओं को मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था की गयी थी. बुजुर्ग लोग जिसे चलने फिरने या देखने में दिक्कत होती थी, अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच कर मतदान किया. कांप पश्चिमी पंचायत के ठेंगहा बूथ संख्या 412 पर चलने फिरने में लाचार लगभग सौ वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी अपने पोते के गोद में मतदान करने पहुंची थी. जनसुराज प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना भी अपने गांव रौता खेम स्थित मध्य विद्यालय रौता मतदान केंद्र पर मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel