20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तकालय के लिए उपयोगी सामान देने की घोषणा

पुस्तकालय के लिए उपयोगी सामान देने की घोषणा

लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन डॉ कल्याणी सिंह ने प्रमंडलीय पुस्तकालय का किया भ्रमण सहरसा. प्रमंडलीय पुस्तकालय का शुक्रवार को लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर की चेयरमैन डॉ कल्याणी सिंह ने भ्रमण किया. प्रमंडलीय पुस्तकालय की गतिविधियों की खबर अखबारों में लगातार देखकर वे अपने मेडिकल कॉलेज के व्यस्त समय में टाइम निकाल कर पुस्तकालय आयी. पुस्तकालय में बिहार सिविल सर्विसेस के निशुल्क मार्गदर्शन क्लासेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. राखी, समाधि, दिव्या, निक्की, स्नेहा ने भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह के साथ शॉल से सम्मान करते स्वागत गान प्रस्तुत किया. भाव विभोर डॉ कल्याणी सिंह ने कहा कि शिक्षक आपको बनाते हैं, लेकिन वे लोगों की जान बचाते हैं. उनके मन में सरकारी स्कूल के गरीब छात्रों को मदद करने की लालसा थी. कुछ लोगों ने कहा कि आप एक स्कूल खोल कर ऐसा कर सकती हैं. पिछले दिनों एक फिल्म आयी थी आईएएस 12 फेल. वह छात्र पुस्तकालय में पढ़ा करता था. जब प्रमंडलीय पुस्तकालय के बारे में जाना तो यहां के छात्रों के मदद करने का निर्णय लिया. इसलिए यहां आ गयी. इस भ्रमण के दौरान डॉ कल्याणी सिंह ने पुस्तकाल्य को एक अलमीरा, एक न्यूज पेपर एंड जर्नल स्टडी डेस्क एवं पुस्तकालय के लिए उपयोगी एक सेट पुस्तक देने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel