सोनवर्षाराज. नगर क्षेत्र स्थित सोहा गांव में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक परिवार का बांस का बना दरवाजा व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 जलकर राख हो गया है. घटना के बाद अगल बगल के ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. अन्यथा अगल बगल के कई घर आग के चपेट में आ सकता था. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर करीब डेढ़ बजे रात में वार्ड नंबर 3 स्थित नंद कुमार सिंह के खड़ बांस के दरवाजा में आग लग गयी. हल्ला सुन ग्रामीणों की नींद खुलने पर उन्होंने आस पास के घरों में लगें मोटर से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबु पाया. हालांकि तब तक दरवाजे पर रखे कुर्सी, टेबल, चौकी सहित सबकुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी नंद कुमार सिंह से सटे एक अन्य कच्चे घर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 भी था. आग ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया. लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से उसे आंशिक क्षति पहुंची. हालांकि उसे बचाने के चक्कर में उसे तोड़ कर हटाने पर वह भी पूरी तरह बर्बाद हो गया. इस बाबत प्रभारी सीओ सैयद बादशाह ने कहा कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का वास्तविक आकलन करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

