उद्घाटन से पूर्व अमृत भारत स्टेशन की तैयारी का डीआरएम ने लिया जायाजा करीब 70 मिनट तक नये भवन का डीआरएम ने किया निरीक्षण सहरसा वाशिंग पिट में खड़ी अमृत भारत ट्रेन का लिया जायजा गुरुवार को सहरसा जंक्शन से अमृत भारत ट्रेन का होगा ट्रायल प्रतिनिधि, सहरसा. उद्घाटन से पहले समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. डीआरएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ करीब 70 मिनट तक अमृत भारत स्टेशन के नये भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद वॉशिंग पिट के लिए रवाना हुए. वाशिंग पिट में खड़ी अमृत भारत ट्रेन का निरीक्षण किया. वहीं ट्रेन के मेंटेनेंस और चल रहे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि सहरसा में अमृत भारत स्टेशन का नया भवन 99.9 प्रतिशत बनकर पूरी तरह से तैयार है. नये भवन में पानी, बिजली की सुविधा पर्याप्त है. अब गृह प्रवेश की तैयारी है. रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. 24 अप्रैल को उद्घाटन होगा या नहीं, यह एक से दो दिनों में साफ हो जायेगा. इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत जो यात्री सुविधा दी जायेगी, उस सुविधा में और भी बढ़ोतरी की जायेगी. निरीक्षण के बाद डीआरएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सिमरी बख्तियारपुर अमृत भारत स्टेशन के नये भवन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए. यहां बता दें कि आगामी 24 अप्रैल को सहरसा जंक्शन का स्वरूप पूरी तरह से बदल जायेगा. नयी सुविधाओं के साथ अमृत भारत स्टेशन के साथ अमृत भारत ट्रेन पूर्ण रूप से शहरवासी को समर्पित होगा. सहरसावासियों को एक साथ अमृत भारत की दो-दो सौगात मिलेगी. एक ओर जहां अमृत भारत का नया भवन बनकर तैयार है. वहीं दूसरी ओर सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन भी मिलेगी. अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन को लेकर रेलवे की तैयारियां तेज है. रेल सूत्र की मानें तो 24 अप्रैल को अमृत भारत स्टेशन सहरसा का उद्घाटन हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री 24 अप्रैल को मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट से सहरसा में अमृत भारत स्टेशन और अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन एक साथ कर सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गयी है. आज अमृत भारत ट्रेन का होगा ट्रायल 24 अप्रैल को सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन के उद्घाटन को लेकर डीआरएम ने कहा कि ट्रेन की रैक सहरसा पहुंच चुकी है. गुरुवार को अमृत भारत ट्रेन का विभिन्न रूट पर ट्रायल किया जायेगा, ताकि पता चल सके कि कहीं फाॅल्ट तो नहीं है. रेल अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से लगातार चार दिन तक अमृत भारत ट्रेन को कमिश्निंग के लिए विभिन्न रूट पर ट्रायल कराया जायेगा. शामिल रहे अधिकारी डीआरएम निरीक्षण में समस्तीपुर डिवीजन के डीसीएम आरके श्रीवास्तव, सीनियर डीएमई दुर्गेश कुमार, समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव सीनियर डीएएन 3 उत्कर्ष कुमार के अलावा स्टेशन अधीक्षक सहरसा सुभाष चंद्र झा, दिनेश कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे. सहरसा से पिपरा जल्द मिलेगी ट्रेन डीआरएम ने कहा कि सुपौल से पिपरा के बीच सीआरएस निरीक्षण हो चुका है. जल्दी ही सहरसा से पिपरा के बीच नयी ट्रेन मिल सकती है. इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा जा चुका है. जल्द ही अप्रूवल मिलेगा. उन्होंने कहा कि शुरुआत में सुपौल से पिपरा के बीच नयी लाइन पर ट्रेन की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. बाद में ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी. यार्ड रिमॉडलिंग के लिए मई तक टेंडर जारी सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पहले ही रेलवे बोर्ड ने राशि स्वीकृत कर अप्रूवल दे दिया है. बुधवार को सहरसा पहुंचे डीआरएम ने कहा कि मई तक इसकी टेंडर प्रक्रिया होगी. इस प्रोजेक्ट को लेकर सहरसा में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी. डीआरएम ने बताया कि वर्ष 2030 तक रेल मंडल में सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन एलएचबी कोच से लैस होंगे. इसके अलावा सहरसा का पूर्वी रेलवे कॉलोनी वर्ल्ड क्लास बनेगा. जिसका ड्राइंग और नक्शा तैयार है. इस साल निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. जिसे दो सालों में पूरा कर लिया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि गंगजला चौक लाइट आरओबी का निर्माण कार्य मई तक पूरा होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

