सदर अस्पताल रेफर करने के दो घंटे बाद भी मरीज को नहीं मिला एंबुलेंस सोनवषाराज. सरकारी अस्पताल में शनिवार की संध्या समय में नगर पंचायत क्षेत्र के बालू टोला निवासी मो मन्नो की 8 वर्षीय पुत्री आयसा चमकी रोग से ग्रस्त थी. जिसको शनिवार को रोस्टर प्रणाली के हिसाब से डाॅ अरविंद कुमार ने रेफर किया. लेकिन सदर अस्पताल रेफर करने के दो घंटे बाद भी मरीज को एंबुलेंस नहीं देने का सीएचसी के कर्मी पर परिजन ने आरोप लगाया. परिजन ने यह बताया कि 102 नंबर पर डायल करने के दो घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं देने पर परिजन चीखते-चिल्लाते रहे. इसके बाद भी एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन द्वारा ऑटो से सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं परिजन ने बताया कि अस्पताल निरीक्षक द्वारा एंबुलेंस नहीं देने से बच्ची की जान जाने का भी खतरा बना हुआ था. जिसके कारण निजी वाहन से भेजना पड़ा वहीं डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस होने के कारण मरीज को मुहैया नहीं कराया गया. जबकि इस बाबत सीएचसी प्रभारी डाॅ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

