9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलोक रंजन से अधिक संपत्ति की मालकिन है उनकी पत्नी

आलोक रंजन से अधिक संपत्ति की मालकिन है उनकी पत्नी

इंद्रजीत गुप्ता के पास नहीं है कोई वाहन, है करोड़ों की संपत्ति, एलएलबी पास हैं किशोर कुमार, नहीं है कोई ऋण सहरसा . प्रथम चरण में जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा जमा किया है. इसमें सहरसा विधानसभा से भाजपा के निवर्तमान विधायक डॉ आलोक रंजन ने अपनी चल व अचल संपत्ति सहित देनदारी भी दर्शायी है. जमा हलफनामा के अनुसार सहरसा के निवर्तमान विधायक डॉ आलोक रंजन से अधिक संपत्ति की मालकिन उनकी पत्नी है. निर्वाची पदाधिकारी के यहां दायर हलफनामे के अनुसार जहां पूर्व मंत्री सह विधायक डाॅ आलोक रंजन के बैंक खाता, बंधपत्र, बीमा पाॅलिसी, क्रेटा वाहन, पिस्टल, सोना चांदी के आभूषण आदि को मिलाकर कुल मूल्य एक करोड़ 81 लाख 94 हजार 708 रुपये दर्शाया गया है. वहीं उनकी पत्नी के बैंक खाता, बीमा, बंधपत्र, टैंकलारी वाहन, सोना चांदी के आभूषण की कीमत दो करोड़ 77 लाख 66 हजार 822 रुपये बतायी गयी है. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि से पीएचडी की उपाधि प्राप्त है. उनके द्वारा स्वअर्जित संपत्ति की कीमत सात लाख 78 हजार 16 रुपये एवं पत्नी के नाम अर्जित संपत्ति की कीमत 22 लाख 71 हजार 500 रुपये है. निवर्तमान विधायक के विरासती संपत्ति की कीमत दो करोड़ 49 लाख 21 हजार 984 रुपये बतायी गयी है, जबकि उनकी पत्नी के पास कोई विरासती संपत्ति नहीं है. निवर्तमान विधायक पर 17 लाख, चार हजार 140 रुपये और उनकी पत्नी पर 14 लाख 15 हजार 511 रुपये ऋण है. विधायक पर कुल दायित्व एक करोड़ 85 लाख 52 हजार 894 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी पर एक करोड़ 58 लाख 81 हजार 838 रुपये का दायित्व है. वहीं मुख्य विपक्षी प्रत्याशी महागठबंधन के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता द्वारा दायर हलफनामे में उन पर विभिन्न क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं. बैंक खाता, बंधपत्र, बीमा पालिसी सहित अन्य श्रोत से स्वयं के पास दो लाख 73 हजार 635 रूपये एवं पत्नी के पास दो करोड़ 19 लाख 57 हजार 45 रूपया बताया गया है. उन्होंने एमडीयू रोहतक से एमटेक किया है. उनके द्वारा स्वअर्जित संपत्ति की कीमत तीन करोड़ 42 लाख एक हजार 500 रुपये एवं पत्नी के नाम अर्जित संपत्ति की कीमत दो करोड़ 59 लाख 33 हजार 50 रुपये है. विरासती संपत्ति की कीमत 24 करोड़ 11 लाख रुपये बतायी गयी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 12 करोड़ 55 लाख की विरासती संपत्ति है. प्रत्याशी पर कोई ऋण नहीं है. उनकी पत्नी पर 59 लाख 73 हजार तीन रुपये ऋण है. जबकि जन सुराज के सहरसा से प्रत्याशी पूर्व विधायक किशोर कुमार के बैंक खाता, बंधपत्र, बीमा पालिसी, तवेरा कार, सोना चांदी के आभूषण आदि को मिलाकर कुल मूल्य 86 लाख 79 हजार 27 रुपये दर्शाया गया है. वहीं उनकी पत्नी के बैंक खाता, बीमा, बंधपत्र, सोना चांदी के आभूषण की कीमत 74 लाख 45 हजार 749 रुपये बताया गया है. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि से एलएलबी की उपाधि प्राप्त की है. उनके द्वारा स्वअर्जित संपत्ति नहीं है. विरासती संपत्ति की कीमत 35 लाख रुपये बतायी गयी है. जबकि उनकी पत्नी के पास स्वअर्जित संपत्ति की कीमत एक करोड़ 50 लाख बताया गया है. पूर्व विधायक पर कोई ऋण नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel