18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन नवंबर को प्रधानमंत्री के सभा में शामिल रहेगे 11 विधानसभा के सभी एनडीए प्रत्याशी

तीन नवंबर को प्रधानमंत्री के सभा में शामिल रहेगे 11 विधानसभा के सभी एनडीए प्रत्याशी

बिहार की सभी रैलियों से यह रैली होगी सर्वश्रेष्ठ व ऐतिहासिकः मनीष जायसवाल सहरसा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी तीन नवंबर को पटेल मैदान में ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सहरसा विधानसभा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के आवास पर प्रधानमंत्री रैली कार्यक्रम के प्रभारी हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी. सांसद जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगामी तीन नवंबर को पटेल मैदान में ऐतिहासिक रैली होगी. प्रधानमंत्री की रैली में सभी 11 विधानसभा से एनडीए के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक रैली में एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि बहुत दिनों के बाद प्रधानमंत्री का सहरसा आगमन हो रहा है. रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. उत्साह लोगों में देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी रैली हुई है उन सबों में सहरसा की रैली सर्वश्रेष्ठ व ऐतिहासिक रैली साबित होगी।. उन्होंने लोगों से आग्रह करते कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अग्रणी व विकसित बिहार बनाने में अपना सहयोग व मार्गदर्शन देकर प्रधानमंत्री के भाषण का लाभ उठाएं. उन्होने महागठबंधन पर करारा प्रहार करते कहा कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. एक दर्जन से अधिक सीटों पर वे लोग फ्रेंडली फाइट के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. वहीं राजद द्वारा जो घोषणा पत्र जारी किया गया है वह जनता की आंखों में धूल झोकने जैसा है. जबकि बिहार की जनता ने विगत 15 वर्षों से एनडीए पर जो विश्वास व्यक्त किया है वह इस बार भी दोहराने का इतिहास बनाएगी. इस अवसर पर भाजपा बिहार प्रदेश के मंत्री सह किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष साजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, शिव भूषण सिंह,शशिशेखर सम्राट, अमर ज्योति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel