जमुई जिले के गिद्धौर निजबारा निवासी ज़मींदार प्रकाश सिंह का संदेहास्पद स्थिति में मिला था शव सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के तीनधारा गांव में बीते 11 मार्च को जमुई जिले के गिद्धौर निजबारा निवासी ज़मींदार प्रकाश सिंह का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद मामले में मृतक के पत्नी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमे तीनधारा गांव निवासी दो व्यक्ति पर जमीन मापी विवाद में प्रकाश सिंह को जहर देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक प्रकाश सिंह की पत्नी पिंकी कुमारी ने बताया कि तीनधारा गांव स्थित जमीन की मापी को लेकर जनता दरबार में आवेदन दिया गया था. जिसमें बीते 11 मार्च को जमीन मापी का आदेश जारी किया गया. लेकिन तीनधारा गांव निवासी दो सगे भाई सदानंद मेहता व शंभु मेहता द्वारा मक्के की फसल बड़ा होने का बहाना बनाने पर फिर से 14 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी. इस बीच उक्त आरोपितों ने प्रकाश सिंह से दोस्ती कर जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने बताया कि करीब 8 महीना पूर्व भी प्रकाश सिंह को जहर खिलाकर हत्या किये जाने का प्रयास किया गया था. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि सदानंद मेहता व शंभु मेहता बिना रुपये दिए जमीन हड़पना चाहता था. जिसको लेकर दोनो भाई बराबर जमीन लिखने को लेकर धमकी दिया करता था. मालूम हो कि प्रकाश सिंह की देहद पंचायत के तीनधारा गांव में पुश्तैनी जमीन थी. जिसकी देखरेख व बेचने के उद्देश्य से प्रकाश सिंह तीनधारा गांव आया जाया करता था. घटना के कुछ दिन पूर्व भी प्रकाश सिंह जमीन के मापी को लेकर तीनधारा गांव पहुंचा था. जहां बीते 11 मार्च की रात प्रकाश सिंह का शव यात्री शेड के चबूतरे पर मृत अवस्था में पाया गया था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

