सहरसा . रामनवमी के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरियाही इकाई ने रविवार को निशुल्क शरबत शिविर लगाया. जिसका नेतृत्व शुभम केसरी ने किया. सभी श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया. इस कार्य के लिए मौजूद श्रद्धालुओं ने विद्यार्थी परिषद की सराहना करते कहा कि विद्यार्थी परिषद भारतीय संस्कार को हमेशा बढ़ाने के लिए कार्य करती है. हमेशा छात्र एवं आम जनों की सेवा करती है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप नगर मंत्री अंशु कुमार मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में रामनवमी का विशेष महत्व है. रामनवमी का त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है. जो अप्रैल-मई में आता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस दिन श्रीराम की पूजा करने के साथ मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की भी आराधना की जाती है. साथ ही कन्या-लांगुर पूजन भी किया जाता है. मौके पर सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव, कुमार गौरव केसरी, विनय बिहारी, मुन्ना साह, प्रियांशु गुप्ता, तन्मय राज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है