शव की तलाश कर रही एसडीआरएफ की टीम सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लगमा गांव स्थित तिलाबे नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से 25 वर्षीय युवक डूब गया. जिसका शव शुक्रवार दोपहर तक बरामद नहीं किया जा सका था. हालांकि शव बरामदगी को लेकर सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार मंगवार गांव निवासी सिकंदर मुखिया का पुत्र सुमित कुमार अपनी पत्नी की बरसी पर शाहपुर पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित अपने ससुराल आया था. जहां गुरुवार को संगे संबंधी के साथ तिलाबे नदी में स्नान करने गया. इस दौरान गहरे पानी में डूबता चला गया. इधर घटना की सूचना के बाद सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया. बावजूद शव बरामद नहीं किया जा सका. जिसके बाद शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां समाचार प्रेषण तक शव की तलाश की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

