होली के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ायी चौकसी मालगोदाम रोड से रानी बाग जाने वाले सड़क मार्ग पर पुलिस ने की कार्रवाई सिमरी बख्तियापुर . होली पर्व को लेकर बख्तियारपुर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड से गुरुवार की शाम अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड से रानी बाग की ओर एक शराब तस्कर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है. जिसे त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित दारोगा विवेक कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस टीम माल गोदाम रोड पहुंची तो पुलिस टीम को देख कर तस्कर हाथ मे झोला लेकर तेजी से भागने लगा. भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से झोले में रखा बैग से ब्लेंडर प्राइड की आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस द्वारा जब शराब तस्कर से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 18 निवासी राधेश्याम साह का पुत्र मोहित कुमार बताया.इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पकड़े गये शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है